Deoria news, बाइक और नियंत्रित होकर पार्टी पलटी युवक युवक घायल
बाइक अनियंत्रित होकर पलटी युवक घायल ।
देवरिया।
आज शाम लगभग 6 बजे के आसपास श्रुति कीर्ति महाविद्यालय के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया आसपास के लोगों ने उपचार के लिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उपचार हुआ।
थाना क्षेत्र के गौरा कटईलवा निवासी आकाश राजभर पुत्र धर्मेंद्र राजभर अपने साथियों के साथ बरहज अपने घर जा रहा था अभी वह राम जानकी मार्ग पर श्रुति कीर्ति महाविद्यालय के आगे ही पहुंचा था की बाइक अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गई जिससे आकाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया।



