आजमगढ़ पुलिस व पशु तस्करों में मुठभेड़,हिस्ट्रीसीटर घायल व एक गिरफ्तार
Azamgarh: Encounter between Phulpur police and cattle smugglers, history-sheeter injured and one accomplice arrested

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान थाना फूलपुर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में पशु तस्करी के अभियोग से संबंधित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल व एक अन्य बदमाश 01 गिरफ्तार,गोवंश तस्करी का भंडाफोड़,3 प्रतिबंधित पशु, 2 तमंचे, कारतूस, मोबाइल, नकदी व पिकअप बरामद, शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खानजहाँपुर में स्थित श्रीपति यादव इंटर कॉलेज के समीप कुछ पशु तस्कर बिना नंबर की पिकअप में अवैध रूप से गोवंश लादकर वध हेतु बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तथा उनके पास अवैध असलहे मौजूद हैं।थानाध्यक्ष सच्चिदानंद मय फोर्स व चौकी प्रभारी अम्बारी उ0नि0 रज्जन द्विवेदी तथा अन्य पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गई। पुलिस को नज़दीक आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश मोहम्मद इब्राहिम पुत्र स्व. मसरूर निवासी मुडियार थाना फूलपुर दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके विरुद्ध कुल 26 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। एक अन्य बदमाश अनीस पुत्र चुन्नु निवासी विश्रामपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिस टीम द्वारा भागते समय पकड़ लिया गया।घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु CHC फूलपुर भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।घटना स्थल से बरामदगी-. तीन राशि प्रतिबंधित पशु ,दो अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर. तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ,एक अदद मिस कारतूस .315 बोर. दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर. एक अदद बिना नंबर पिकअप (Mahindra Bolero Pickup). तीन अदद नायलॉन रस्सी (सफेद रंग)



