Azamgarh encounter:आजमगढ़ पुलिस की घेराबंदी में फंसा 25 हजार का इनामी डकैत, पुलिस पर फायरिंग के बाद हुआ काबू 

A dacoit with a reward of Rs 25,000 was trapped in the siege of Azamgarh police, he was caught after firing at the police.

आजमगढ़: बरदह थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दिनांक 10.10.2025 को थाना बरदह के दुर्गापुर पुलिया पुलिया पर जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई छिनैती की घटना में वांछित 25000 रूपये का इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध नियंत्रण, वांछित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.11.2025 को थाना बरदह पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान एक शातिर व वांछित अपराधी 25,000 रूपये का इनामियां अभियुक्त शिवम उर्फ पग्गू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद हुई तथा डकैती की घटना का खुलासा हुआ। शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ क्षेत्र में मामूर थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.10.2025 को दुर्गापुर पुलिया के पास हुयी डकैती में शामिल अभियुक्त शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटर साइकिल से सरायख्वाजा की तरफ से अर्रा की ओर जाने वाला है। पुलिस टीम द्वारा सूचना की सत्यता पर विश्वास करते हुए कमालपुर–अर्रा मार्ग स्थित बैरी मोड़ पर घेराबंदी कर दी गई। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। थानाध्यक्ष द्वारा रुकने का इशारा करने पर अभियुक्त घबराकर मोटर साइकिल मोड़ने लगा और फिसल कर गिर पड़ा। गिरते ही अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग किया गया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की गई। जिसमें घेराबंदी के दौरान एक शातिर व वांछित अपराधी 25,000 रूपये का इनामियां अभियुक्त शिवम उर्फ पग्गू यादव पुत्र मगरु यादव, निवासी, ग्राम मडही, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुरपुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button