Mau News:अधिवक्ताओं ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि
Mau News: Lawyers paid tribute to Ghosi SP MLA Sudhakar Singh under the chairmanship of SDM Ashok Kumar Singh.

घोसी। तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की। अधिवक्ताओं ने दिवंगत विधायक को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शोकसभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि सुधाकर सिंह सरल स्वभाव, जनता के प्रति समर्पित और संघर्षशील नेता थे। उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति और समाज को गहरा आघात पहुँचा है।इस दौरान अधिवक्ता अरविंद सिंह, कालिकादत्त पांडेय,राजेश कुमार सोनकर, धर्मेंद्र कुमार, नदीम, सुतीक्ष्ण मिश्रा, ए. जेड. इस्लाम, बाबूलाल,भुवेश श्रीवास्तव, कैलाश राम, पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार पांडेय, लालजीत राव,सतीश कुमार पांडे, उमाशंकर उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।सभा का संचालन बार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह द्वारा किया गया और सभी ने मिलकर दिवंगत विधायक के व्यक्तित्व एवं कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।



