Mau News:घोसी नगर में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Mau News: Encroachment removal campaign was carried out in Ghosi city under the leadership of Kotwal Pramod Kumar Singh.

घोसी। मऊ। घोसी नगर के मझवारा मोड़ के आस पास हुए अतिक्रमण को कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में पुलिस हटवाया। साथ ही उनको चेतावनी दी की दुबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कार्यवाही होगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया।नगर के मझवारा मोड़ के आस पास पशु चिकित्सालय, सीएचसी के गेट से लेकर दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम के साथ लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य सड़क के साथ मझवारा रोड पर भी दोनों पटरियों पर ठेला, सामान रखकर हुए अतिक्रमण को पुलिस ने समझाने के साथ सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को हटावाया। साथ ही सवारी के लिए बेतरतीब से खड़े टैक्सी, टेम्पो आदि को हटाने के साथ चेतावनी दी कि दुबारा पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी। साथ ही वाहनों की चेकिंग कर गलत पाए जाने पर कार्यवाही किया गया। लोगों ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए बताया कि सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण से आए दिन जाम से बहुत परेशानी के साथ सीएचसी में इलाज के लिए जाने में परेशानी होती है। अतिक्रमण से पूरी तरह से निजात मिले।



