Jabalpur news:पिता-दादी की बीमारी और बहन की शादी, आर्थिक तंगी और कर्ज ने बनाया अपराधी: पुलिस ने 19 लाख लूटने वाले दोनों भाइयों को पकड़ा

जबलपुर:विजयनगर थाना अंतर्गत बुधवार को दिनदहाड़े मंडी में गल्ला व्यापारी के मुनीम पर दिनदहाड़े हमला करने के बाद 19 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच के साथ विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि वारदात में शामिल दोनों युवक आपस में सगे भाई हैं। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आर्थिक तंगी, कर्ज, पिता-दादी की बीमारी और बहन की शादी के लिए सुनियोजित तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि वारदात में ग्रीन सिटी गोल्डन टाउन के समीप रहने वाला राहुल मनवानी और उसका छोटा भाई मोहित मनवानी शामिल था। दरअसल कुछ दिन पहले आरोपी राहुल मनवानी किसी कार्य से बैंक गया था। राहुल ने वहां मुनीम विकास साहू को देखा और उसके दिमाग में लूट करने की बात उपजी। राहुल ने रैकी करने के बाद मुनीम को लूटने का पूरा प्लान तैयार किया और वारदात में सहयोग के लिए अपने छोटे भाई को शामिल कर लिया। राहुल की प्लानिंग कारगर रही और उसने 19 लाख रूपए लूट लिए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे 140लाख रुपए नकद एवं लोहे की रात एक्सिस गाड़ी कुछ अन्य रुपए बैंक में जमा करवाए थे पुलिस ने रकम जब्त किए है।और न्यायालय पेश करके रिमाइंड की तैयारी कर रही है पुलिस

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button