गोरखपुर एक लाख पचास हजार रुपए कीमत का गांजा तस्करी करते युवक युवती गिरफ्तार
Gorakhpur: A young man and woman were arrested for smuggling marijuana worth Rs 1.5 lakh.

जबलपुर से गोरखपुर थाना अंतर्गत बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान संदेह अवस्था में दो युवक और युवती को पदकर पूछताछ करने पर दोनों ही की पास से 7: 50 किलो गांजा बरामद किया गया जिसमें गांजा के साथ में दोनों ही संदेह ही यो को गिरफ्तार कर थाना लाकर गोरखपुर पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है ,,जिसमें युवती कटनी की और युवक नयागांव निवासी बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ के साथ में उनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे इसके बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकती है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



