9 लाख के साइबर फ्रॉड के आरोपियों को राजस्थान मुरैना से गिरफ्तार कर लाया गया साइबर सेल प्रभारी भावना तिवारी ने बताया कि
The accused of cyber fraud of Rs 9 lakh were arrested from Morena, Rajasthan. Cyber Cell in-charge Bhavna Tiwari said that

जबलपुर के बिलहरी तिलहरी के स्थानीय निवाशी के द्वारा 9 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड की शिकायत सायबर सेल जबलपुर में की गई थी ।साइबर सेल जबलपुर द्वारा तुरंत ही शिकायत करता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एकाउंट को फ्रिज कर लोकेशन के आधार पर साइबर फ्रॉड के आरोपियों को राजस्थान के मुरैना से गिरफ्तार कर लाया गया,वहीं जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी स्टूडेंट्स है जोकि फर्जी एकाउंट तैयार कर सायबर फ्रॉड को अंजाम दिया करते थे ,पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



