Mau news:दोहरीघाट के नए थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी की कड़े कानून-व्यवस्था की शुरुआत
Mau News "My priority is to maintain law and order as well as win the trust of the people: Sanjay Kumar Tripathi

घोसी।दोहरीघाट। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार ग्रहण करने के बाद संजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपनी कार्ययोजना और प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दोहरीघाट में पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है।थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति “शून्य सहनशीलता” की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सक्रिय पुलिसिंग, बीट प्रणाली को मजबूत करने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और इनपुट आधारित कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।श्री त्रिपाठी कहा कि जनता पुलिस की असली ताकत है। रोजाना जनसुनवाई, गाँवों में सीधी संवाद बैठकों, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया—इन सभी उपायों से पुलिस और जनता के बीच भरोसा और मजबूत किया जाएगा। “हर नागरिक को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस उसके साथ खड़ी है,” उन्होंने कहा कि रात और दिन दोनों समय पेट्रोलिंग को सक्रिय और मज़बूत बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हाईवे, बाजार, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त रहेगी। मोबाइल टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी, ताकि अपराध की किसी भी संभावित घटना को पहले ही रोका जा सके।थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और गलत दिशा में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल समय और बाजार क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी। जागरूकता और कानूनी कार्रवाई—दोनों को साथ लेकर चलने की योजना।महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि एंटी-रोमियो स्क्वॉड को और सक्रिय बनाया जाएगा। महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत एफआईआर और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। “कोई भी महिला असुरक्षित न महसूस करे—यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है,” उन्होंने कहा।प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए बीट पुलिस को नियमित रूप से उनसे मुलाकात करने के निर्देश दिए जाएंगे। अकेले रहने वाले बुजुर्गों की विशेष सूची तैयार की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दोहरीघाट की शांति और सामाजिक सदभावना को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा। त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी और शांति समिति की बैठकों को नियमित किया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “आपकी सुरक्षा, सम्मान और न्याय—ये मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं। कानून का पालन करें, पुलिस का सहयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें। मैं और मेरी टीम 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हैं।”



