Jabalpur accident:जबलपुर में ट्रेस गिरने से घायल युवक की मौत, परिजनों का मुआवजा और FIR की मांग
दुर्गा उत्सव हादसा: लंबे इलाज के बाद जुगल किशोर की मौत, गोराबाजार में उग्र प्रदर्शन

जबलपुर:दुर्गा उत्सव के दौरान पंडाल निर्माण कार्य में ट्रेस गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए जुगल किशोर की लंबे इलाज के बाद आज मौत हो गई। इस घटना से परिजन और क्षेत्रवासी बेहद आक्रोशित हैं। गोराबाजार क्षेत्र में लोगों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR दर्ज करने सहित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। बता दें कि दुर्गा उत्सव के दौरान पंडाल लगाते समय लोहे का ट्रेस जुगल किशोर पर गिर गया था, जिसके बाद से उनका इलाज जारी था।
घटना पर बयान:
सत्यम पटेल – बाइट
अंजना तिवारी, एडिशनल एसपी – बाइट
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



