Azamgarh news:मानवता की नई मिसाल:प्रयास संगठन ने 72वीं बिटिया का हाथ पीला कर जीता समाज का सम्मान
प्रयास सामाजिक संगठन का सराहनीय कदम, सामग्री सहयोग से जरूरतमंद परिवार को मिला सहारा

आजमगढ़ :प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आज संस्था के प्रसार कार्यालय नीबी पर 72 वें कन्यादान में सहयोग करते हुए चौक स्थित मुन्ना गुप्ता जी की बिटिया की 30 नवंबर को होने वाली शादी में आप सभी के सहयोग से एक बोरा आलू, एक बोरी आटा, बफर पत्तल, गिलास, कंबल, साड़ी आदि का सहयोग किया गया, – संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि किसी जरूरतमंद की मदद करके प्रयास के साथियों को जो सुख शांति मिलती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता, आज 72 वीं बिटिया के हाथ पीले करने में समाज के तमाम लोगों ने सहयोग किया, प्रयास तो एक माध्यम मात्र है, सभी सहयोगियों का प्रयास परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है। -इस अवसर पर शिव प्रसाद पाठक, घनश्याम मौर्य, नीलम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे



