Jabalpur news:चोरी-लूट-डकैती गैंग का पर्दाफाश,छह आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन माह में सक्रिय गैंग पकड़ा गया

जबलपुर के थाना बरगी क्षेत्र में विगत तीन महीनों में हुई चोरी, लूट और डकैती के मामलों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो
विधिविवादित बालक और चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमन नाथ उर्फ गनपत (18 वर्ष), पवन बर्मन उर्फ गोविंद (19 वर्ष), मंजीत झारिया उर्फ सुजल (19 वर्ष),
सजल उर्फ सुजलज कछवाहा (18 वर्ष) और दो विधि विवादित बालक (15 व 17
वर्ष) शामिल हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को को निगरी में वाहन चेकिंग के दौरान अमन नाथ और 17 वर्षीय बालक को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद पवन बर्मन, मंजीत।झारिया और एक 15 वर्षीय बालक को अभिरक्षा में लिया गया। मंजीत झारिया के घर से तीन वाहन बरामद किए गए, जिनमें चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी शामिल थी। आरोपी सुनील कछवाहा को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने खुलासा किया कि सभी आरोपी थाना बरगी में एक गैंग चलाते थे । एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने बताया जाँच के दौरान आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। इनमें दिनांक 09.08.25 को।ग्राम निगरी में एक नीली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल चोरी, 16.10.25 को ज्ञानगंगा कॉलेज से लौटते समय अर्जुन धुर्वे से मोटर साइकिल लूट, 28.10.25 को मनोज वर्मन से स्कूटी और मोबाईल छिनना, तथा 31.10.25 को हरि ओम कुलस्ते से प्लेटिना मोटरसाइकिल, नकद और मोबाईल लूटने जैसी वारदातें शामिल हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



