Mau News,:पिढ़वलमोड़ पर बस के टक्कर में वृद्ध गंभीर रूप से घायल। इलाज के दौरान मौत।

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के पिड़वल मोड़ पर रविवार को बस की टक्कर से अवरना निवासी एक प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात्रि मौत हो गई। मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिढवल मोड के समीप फोरलेन पर निमंत्रण से वापस पैदल घर जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की रोडवेज की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बीते रविवार की शाम की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ जाँच में जुट गई है। मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पिढ़वल मोड़ पर आस पास के एक दर्जन से अधिक गांवों को जाने के लिए फोर लेन पर दोनों अधिकृत कट नहीं होने से आए दिन गम्भीर दुर्घटना होती रहती है।
कोतवाली क्षेत्र के अवरना निवासी रामानंद पुत्र स्व राजदेव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पिता राजदेव65 बीते रविवार की शाम निमंत्रण से घर वापस पैदल आ रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस न उन्हें कुचलते हुए निकल गई। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर हम लोग उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गए। जहाँ उनकी हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ बीएचयू पँहुचते ही चिकित्सको ने उन्हें आज मृत्यु घोषित कर दिया। तेज रफ्तार वाहनो से आये दिन हो रही दुघर्टना से क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश है। ग्रामीण योगेंद्र कुमार,राकेश सोनकर,मंगल,हरिद्वार, योगेश ,मनोज कुमार आदि ने पिड़वल मोड़ फोरलेन पर अंडरपास बनाये जाने की माँग की है। ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button