Mau News:बोझीक्षेत्र में बड़राव में अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी। पुलिस जांच में जुटी।
घोसी। मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझी अंतर्गत बड़राव में मकान के बाहरी दीवार से चढकर चोरो ने घर मे प्रवेश कर लाखो के जेवरात पर हाथ साफ किया।
बता दे कि गिरीश दत्त राय निवासी बड़राव जो पेशे से अधिवक्ता है। गिरीश दत्त राय मऊ मुख्यालय पर रहकर दीवानी में प्रेक्टिस करते है। 22 व 23 नवम्बर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहरी दीवार के रास्ते घर मे प्रवेश के कमरे में रखे आलमारी का ताला तोड़ कर लाखो की लागत के सोने व चांदी के जेवरात लेकर फुर्र हो गए। मीडिया से बताया कि इसकी सूचना मुहल्ले के लोगो ने मुझे फोन के माध्यम से दी। सूचना के बाद गिरीश दत्त राय मौके पर पहुँचकर इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुँची पुलिस छानबिन शुरू कर दी है। उक्त मामले के सम्बंध पीड़ित गिरीश दत्त राय ने घोसी कोतवाली में तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किया गया था।



