जबलपुर में सम्राट अशोक कार्यक्रम में बवाल: धर्म-संविधान की किताबें फाड़ीं, संचालक से मारपीट
जबलपुर में अशोक महान धर्म विजय दिवस कार्यक्रम में तनाव, पुलिस के तीन थाने पहुंचे मौके पर

जबलपुर:जबलपुर के मानव भवन ग्रह में चल रहे सम्राट अशोक के कार्यक्रम के दौरान उसे वक्त हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई अचानक ही विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर घुसकर मंच पर अपरदंता करते हुए कार्यक्रम को बिगड़ने का प्रयास किया गया दिल्ली से आए कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम में ऐसी घटना बड़ी निंदनीय है,
अब संविधान की किताब बेचने हेतु लेना होगा लाइसेंस आरोप पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया के पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप दरअसल आज मानस भवन में प्रदर्शनी सम्राट अशोक महान धर्म विजय दिवस के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा धर्म और संविधान से संबंधित किताब बीच मंच में जाकर फाड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया
और बाहर किताबों को बेच रहे संचालक से मारपीट की गई इस घटना से अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग की लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला बिगड़ती स्थिति देख मौके पर तीन थानों की पुलिस के साथ CSP और एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता और एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला,
बाइट आयुष गुप्ता एडिशनलएसपी
बाइट लखन गंगोरिया विधायक कांग्रेस
बाइट राजेंद्र पाल गौतम
बाइट सुमित ठाकुर बजरंग दल
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



