घर से बेधकल करने पीड़ित महिला से ससुरालियों ने की प्रताड़ना की हदें पार,पति ने बीच सड़क पत्नी की करदी बेहरमी से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
The in-laws of the victim, who was forced out of the house, went to extremes of torture. The husband brutally assaulted his wife in the middle of the street, the incident captured on CCTV.

जबलपुर के घमापुर थानांतर्गत लालमाटी में रहने वाली प्रीति श्रीवास्तव ने आज से 16 साल पहले जिस शक्श से प्यार किया और अपने माता पिता की बिना मर्जी से उससे लव मैरिज करली वही अब वही पति जिसने जीने मरने की साथ मे कसमे खाई अब पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ है।जहाँ पति नीरज श्रीवास्तव और उसका पूरा परिवार सांस रजनी श्रीवास्तव ,3 नंद भावना,वंदना श्रीवास्तव,पूनम श्रीवास्तव और जेठ धीरज श्रीवास्तव और नंदोई हरिओम श्रीवास्तव ,अरविंद श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव को दहेज न लाने को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।वही 14 नवम्बर को पति नीरज श्रीवास्तव ने प्रीति को घर से निकालने के लिए विवाद करते हुए बीच सड़क में बेहरहमी से मारपीट की जिससे प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई।वही घमापुर थाने में पीड़िता ने वीडियो देते हुए मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई वही पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।जहा पीड़िता कार्रवाई न होने के चलते एसपी कार्यालय गुहार लेकर पहुची।पीड़िता ने बताया 2 साल से वह अपने पति और ससुराल से अलग अपने पिता के मकान में दो बच्चो के साथ रह रही हु।उस मकान पर भी ससुराल वाले कब्जा करने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकालना चाहती है।वही पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय मांगा है ।जहा मामले में asp अंजना तिवारी का कहना है की महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट किये जाने और प्रताड़ना की बात कही है जिसपर घमापुर थाने में मामला दर्ज किया गया था।महिला की शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



