Mau News:सरकारीशराब के विक्रेता अपमिश्रण एवं अधिक रेट से शराब न बेचे: आबकारी निरीक्षक अदनानखान
Mau today news
घोसी। मऊ। आबकारी निरीक्षकघोसी मो अदनान खान ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के कई सरकारी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से दुकान के बाहर रेट बोर्ड जरूर रखे। अधिक मूल्य पर शराब कदापि न बेचे। पीओएस मशीन से स्कैन कर के शराब की बिक्री हो।
आबकारी निरीक्षकघोसी मो अदनान खान ने क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार के साथ मोहम्मदपुरहसनपुर गांव स्थित सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।दुकान के अनुज्ञापी, सेल्समैन को निर्देश दिया कि वे अपमिश्रण की शराब कदापि न बेचे। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक रेट न ले। अन्यथा कार्यवाही होगी। साथ ही दुकान के बाहर विभाग द्वारा सिटीजन एप को लेकर सार्वजानिक सूचना का पोस्टर लगा दे। जिससे लोग सिटीज़न ऐप को अपनी अपनी मोबाइल में लोड कर बेची जा रही शराब की गुणवत्ता, मूल्य ब्रांड की जानकारी प्राप्त की जा सके। साथ ही उक्त सूचना पोस्टर पर आबकारी विभाग का टोल फ्री नंबर भी लिखा हो कि लोग गुणवत्ता, मूल्य आदि की शिकायत हो सके। साथ ही दुकान के अंदर, बाहर साफसफाई बराबर रखने का भी निर्देश दिया। टीम में सिपाही ललई यादव, रामप्रवेश आदि साथ रहे।



