Azamgarh news:निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रातः 8:00 से 11:00 तक अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम प्रगति वाले बूथों का किया निरीक्षण

Azamgarh news:Under the special intensive revision programme of electoral rolls, the District Election Officer inspected the least progressing booths of Atraulia Assembly constituency from 8:00 am to 11:00 am.

आजमगढ़ 27 नवम्बर– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने आज प्रातः 8:00 से 11:00 तक अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम प्रगति वाले 12 से अधिक बूथों का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 233 प्रा0वि0 जलालपुर जगनन्दनपट्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कम मात्रा में फार्म का डिजिटाइजेशन मिला। बीएलओ द्वारा बताया गया कि इंटरनेट की सुविधा नही हैं, सिग्नल नही मिल पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने एईआरओ निर्देश दिया कि ब्लाक में तत्काल वाईफाई लगायें तथा देर रात तक बैठकर कार्य करें। उन्होने कहा कि ब्लाक में 03 शिफ्ट में कमर्चारी लगायें। निरीक्षण में कोई मैपिंग नही पायी गयी, एईआरओ के द्वारा कोई अतिरिक्त सहायता नही की गयी। जिलाधिकारी ने एईआरओ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय से फार्म का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ तो, एईआरओ की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बूथ संख्या 271 प्रा0वि0 कोठा मु0 भटौली के निरीक्षण में बीएलओ किरन देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि बूथ पर कुल 817 वोटर हैं, 300 फार्म आनलाइन फीड हो गया है। निरीक्षण के दौरान एईआरओ के एक्टिव नही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में एक्टिव कार्य करना सुनिश्चित करें। सफाईकर्मी लालजीत यादव द्वारा अच्छा कार्य करते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा किया।बूथ संख्या 98 प्रा0वि0 उपटापार बांसगांव के निरीक्षण के दौरान बीएलओ सविता सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बूथ पर 972 वोटर हैं, 339 आवेदन का आनलाइन डिजिटाइजेशन हो गया है। बीएलओ द्वारा बताया गया कि सुपरवाइजर/लेखपाल द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाता है। बूथ संख्या 86 के निरीक्षण में बीएलओ कुसुम सिंह ने बताया कि कुल 1032 वोटर हैं, जिसमें से 404 फार्म जमा हो गया है, डिजिटाइजेशन का किया जा रहा है। बताया गया कि सुपरवाइजर द्वारा सहयोग किया जाता है। बूथ संख्या 87 प्रा0वि0 जमीन दसांव के निरीक्षण में बीएलओ सरिता सिंह ने बताया कि बूथ पर कुल 972 वोटर हैं। बूथ संख्या 88 की बीएलओ खुशूबू गौतम ने बताया कि बूथ पर कुल 940 वोटर हैं। बूथ संख्या 89 की बीएलओ मीना यादव ने बताया कि बूथ पर 1086 वोटर हैं। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बूथ संख्या 102 से बूथ संख्या 112 पर लेखपाल विनय पाण्डेय को हटाकर अमरजीत को लगााय गया है। बूथ संख्या 123 से 128 तक सुरवाइजर/लेखपाल अभिषेक कुमार हैं। बीएलओ द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा फार्मों को भरने/डिजिटाइजेशन करने में सहयोग किया जाता है।

जिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देश दिया कि सुबह 7 से 10 बजे तथा सायं 3 से 6 बजे तक फार्मों को इकट्ठा करें तथा दिन में जहां नेटवर्क की समस्या न हो, वहां बैठकर आनलाइन डिजिटाइजेशन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लेखपाल/सुपरवाइजर, बीएलओ को अवगत करा दें कि फार्म भरने में क्या-क्या डाक्यूमेंट लगाया जाना है। इसके लिए सुपरवाइजर एक-एक बीएलओ से मिलकर अवगत करायें। बूथ संख्या 33 पंचायत भवन रामेश्वरपुर की बीएलओ पूनम देवी ने बताया कि बूथ पर कुल 589 वोटर हैं, जिसमें से 250 फार्मों को डिजिटाइज कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर/लेखपाल को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत फार्मों को जमा कराने के लिए यथाशीघ्र क्षेत्रों में एनाउन्स करायें।बूथ संख्या 30, 31 एवं 76 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सफाईकर्मी की मदद से घर-घर जाकर फार्म जमा करायें, तथा दोपहर में डिजिटाइज करें। उन्होने कहा कि जो वोटर अपने फार्म जमा नही कर रहे हैं अथवा सहयोग नही कर रहे हैं, उनका नाम राशन कार्ड में चेक करें, यदि अपात्र होते हुए भी राशन ले रहे हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से काटा जाए। बूथ संख्या 76 की बीएलओ द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी जितेन्द्र, संदीप, अमन एवं दीपक द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बताया गया कि 235 फार्म डिजिटाइज हो गया हैं, आज 160 फार्म की फीडिंग आज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने एईआरओ को निर्देश दिया कि ब्लाक में 03 शिफ्ट में ड्यूटी लगायें। उन्होने कहा कि बीएलओ ऐप से ब्लाकों में बैठकर फीडिंग करायें। बूथ संख्या 273 प्रा0वि0 मेहदवारा के निरीक्षण में बीएलओ मंजूलता आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि बूथ पर कुल 541 वोटर हैं, 299 फार्म फीड हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर अवशेष फार्मों को जमा करायें तथा आइनलाइन डिजिटाइजेशन करें। बूथ संख्या 243 एवं 305 कम्पोजिट विद्यालय कोयलसा द्वितीय के निरीक्षण में बीएलओ लक्ष्मी देवी एवं सरिता सोनकर द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि एईआरओ द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान नही किया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एईआरओ को चेतावनी दी। साथ ही जिलाधिकारी ने यहां के लेखपाल/सुपरवाइजर को लापरवाही के कारण तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ से फार्म भरायें तथा शत प्रतिशत वितरित किये गये फार्मों को इकट्ठा कर आनलाइन डिजिटाइज कराना सुनिश्चित करें। रामायन भारद्वाज मौके पर अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निलम्बित करने के निर्देश दिये।

बूथ संख्या 63 के निरीक्षण में बीएलओ ने बताया कि कुल 806 वोटर हैं, 232 फार्म भरे गये हैं। बीएलओ द्वारा बताया गया कि एईआरओ द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा है। यहां सभी बूथ नीचे हैं, फार्म भरने/इकट्ठा करने एवं डिजिटाइजेशन करने में लापरवाही पायी गयी। जिलाधिकारी ने स्वयं बीएलओ के साथ मतदाता के घर जाकर फॉर्म मिलने एवं जमा न करने के संबंध में जानकारी लिया। मतदाता द्वारा अवगत कराया गया की बीएलओ से पूरा सहयोग मिल रहा है, फार्म हमें उपलब्ध करा दिया गया था, घर के मुखिया न होने के कारण फॉर्म जमा करने में देरी हो रही है, इसको भरकर 2 दिन के अंदर जमा कर दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बूढनपुर, तहसीलदार बूढ़नपुर, एईआरओ/खंड विकास अधिकारी कोयलसा, अहरौला, अतरौलिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button