Jabalpur news:जबलपुर: राजूल सिटी में 10वीं चोरी की वारदात, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
Jabalpur today news:सूना घर देख चोरों ने बोला धावा, पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच

जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत आने वाले रिहायशी इलाके राजूल सिटी में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है जहां बीती रात चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के जेवरात चुरा लिए। जैसे ही पड़ोसियों को इस बात की खबर लगी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है खास बात यह है कि राजुल सिटी में चोरी की यह 10वीं वारदात है। थाना प्रभारी गोयलपुर रितेश पांडे ने बताया कि राजुल सिटी में स्टील कारोबारी सतीश सिंह का परिवार रहता है। जो घर में ताला डालकर किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था, रात में करीब 3 बजे पड़ोसियों को कुछ आहट मिली तो सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया।पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



