Jabalpur news:50 लाख की राशि से खिन्नी बस्ती में सड़क और नाली का होगा निर्माण विधायक पांडे ने किया भूमि पूजन
Jabalpur today news :MLA Pandey performed the groundbreaking ceremony for the construction of a road and drain in Khinni Basti with an amount of Rs 50 lakh.

जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत आने वाली खिन्नी बस्ती मैं रहने वाले परिवार लगभग 50 वर्षों से नाली और सड़क ऑन की वजह से परेशानियों का सामना करते आ रहे थे जिसको देखते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे के द्वारा आज गुरुवार को 4:00 बजे स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लगभग 50 लाख की राशि से बनने जा रही सड़कों और नालियों का भूमि पूजन किया है विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने बताया यहां की जनता लगभग 50 वर्षों से बरसात के मौसम में परेशान होती हुई आ रही थी जिनकी समस्या का अब निराकरण होने जा रहा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



