Jabalpur news: 80 वर्षीय वृद्धा को रस्सी से बांधकर पीटा, बरेला में सनसनी
लहूलुहान हालत में मिली 80 वर्षीय तेजाबाई, परिजनों व क्षेत्र में दहशत

जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी खेड़ा में 80 वर्षीय वृद्धा के साथ बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा तेजाबाई को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया और बेरहमी से पिटाई की।सुबह जब पड़ोसियों ने वृद्धा को खून से लथपथ हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल वृद्धा का इलाज जारी है।घटना के बाद बरेला पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



