मिशन शक्ति फेज-5: आज़मगढ़ में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ के तहत जन जागरूकता रैली आयोजित
बाल विवाह, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति के खिलाफ आज़मगढ़ में चला ऑपरेशन मुक्ति अभियान

आजमगढ़ 28 नवम्बर– “प्रमुख सचिव, महिला कल्याण अनुभाग-3, उ०प्र० शासन, लखनऊ के द्वारा निर्गत कार्ययोजना के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” की थीम पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।जिला प्रोबेशन कार्यालय, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय एवं बाल कल्याण समिति, जनपद आजमगढ़ द्वारा रोडवेड, भंवरनाथ मन्दिर, हाईवे ढ़ावा पर पहुंचकर अभियान के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने का सफल प्रयास किया गया है।उक्त अभियान में रजनीश कुमार श्रीवास्वत अध्यक्ष बाल कल्याण समिति की अध्यक्षता में जिला प्रोबेशन कार्यालय, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय एवं हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन के कार्मिकों के सहयोग से अभियान चलाया गया”।



