आजमगढ़ में पति ने पत्नी की हत्या,बच्चों के सामने हुई दर्दनाक वारदात

Husband kills wife in Azamgarh, tragic incident takes place in front of children

मेहनगर/ आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी मठिया गांव में बीती रात घरेलू विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पति सुनील यादव ने अपनी पत्नी सुनीता यादव (35) की पेंचकस से हमला कर हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गई। आरोप है कि आवेश में आकर सुनील यादव ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर धारदार पेंचकस से गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय घर में मौजूद तीनों बच्चे—हर्ष (16), अंशिका (14) और प्रिंस (8)—डर के कारण सहम गए। शोर सुनने के बावजूद कोई पड़ोसी घर तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद बड़े बेटे हर्ष ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही तरवां पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील यादव को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की खरिहानी बाजार, तिजारा में दुकान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button