Deoria news: बरहज पुलिस ने पिकअप के साथ 7 गो वश किया बरामद
Deoria today news
बरहज पुलिस ने पिकअप से सात गोवंश किया बरामद ।
सुबह एक पिकअप से पुलिस ने 7 गोवंश को बलुआ छापर निकट पैना रोड से बरामद कर कान्हा गौशाला में सुपुर्द किया
अपराध एवं अपराधियों के विरोध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही थी इस बीच एक पिकअप से पशु तस्कर सात को वश लेकर बिहार के तरफ जा रहें थे, लेकिन पुलिस चेकिंग का भक तस्कर को लग गया गाड़ी छोड़ तस्कर और चालक फरार हो गए।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि एक पिकअप से सात गोवंश को बरामद कर कान्हा गौशाला में सुपुर्द किया गया चालक और तस्कर की तलाश की जा रही है।



