MauNews :एसडीएम अशोककुमारसिंह ने अमिलानगरपंचायत के साथ बूथों का निरीक्षण कर एसआईआर की प्रगति जानी
Mau today news:
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने रविवार को अमिला नगरपंचायत कार्यालय के साथ बूथों पर पहुंच कर विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति जानी। एसडीएम ने रिकॉर्ड के मिलान, प्रपत्रों की स्थिति तथा सूची अद्यतन की गति को जांचते हुए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए।साथ ही इस कार्य में लगे कर्मचारियों से कार्य को लेकर संवाद कर समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही।
एसडीएम अशोककुमारसिंह अपने सहयोगियों के साथ तहसील क्षेत्र के अमिला नगरपंचायत कार्यालय पहुंच कर एसआईआर की फीडिंग कर रहे कर्मचारियों से बीएलओ द्वारा जमा किए गए एवं ऑनलाइन किए गए फर्मों की प्रगति जानी। ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कर्मचारियों को बीएलओ को सहयोग देकर लोगों से फार्म भरवा कर जल्द फीड करें। ईओ ने जानकारी दी कि लाउड स्पीकर से बराबर घोषणा कराई जा रही है। इसके बाद एसडीएम ने अमिला के पोलिंग बूथ 31 का निरीक्षण किया। यहां पर सभी बीएलओ, आँगन वाणी कार्यकर्त्री,आशा के साथ कोटेदार आदि एसआईआर को पूर्ण करने में एक दूसरे का सहयोग करते दिखे। बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि डुप्लीकेट, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने में पारदर्शिता रखे।एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि अमिला नगरपंचायत क्षेत्र में एसआईआर का कार्य संतोष जनक मिला। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में जिनको जिम्मेदारी दी गई है वे सभी बीएलओ को सहयोग करते मिले। बताया कि एसआईआर में अबतक 70 प्रतिशत फार्म प्राप्त हो गए है। इस अवसर पर ईओ अमिला, आरआरके सुधाकर, लेखपाल, बीएलओ आदि साथ रहे।



