Man News:घोसीकोतवाली पुलिस ने चार स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार। किया चालान

Mau today news:

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने घोसी नगर के मधुबन मोड़ से एक ही मोटर साइकिल पर स्टंटबाजी करते चार युवकों को गिरफ्तार कर उनकी मोटर साइकिल को सीज करने के साथ चालान कर दिया।
इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि एसपी इलामारनजी एवं सीओ जितेंद्र सिंह के द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को नगर के मधुबन मोड़ पर एक ही मोटर साइकिल से स्टंटबाजी करते हुए अमित कुमार निवासी मानिकपुरअसनाघोसी, आकाश कन्नौजिया निवासी बड़ागांवघोसी, धर्मप्रकाश निवासी गांगेबारी मधुबन तथा अमन राजभर निवासी सिद्धा अहिलासपुर मधुबन को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर मोटर साइकिल को सीज करते हुए चारों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। इस कार्यवाही से स्टंटबाजी करने वाले युवकों में अफरातफरी मची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button