Jabalpur accident:खमरिया में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 से ज्यादा यात्री हुए घायल
A speeding bus lost control and overturned in Khamaria, injuring over 15 passengers.

खमरिया थानांतर्गत खमरिया थाने के पास जबलपुर से डिंडोरी जा रही तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।जहा सूचना पर पहुची पुलिस और राहगीरों तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा है की करीब 15 से अधिक यात्री घायल हुए है।जिसमे से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिसमे महिला पुरुष दोनो सावरिया घायल हुए है।जहा मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी रांझी सतीश साहू ने बताया की जबलपुर से लक्की बस सवारियों को लेकर डिंडोरी के बजाग जा रही थी।वही खमरिया थाने के पास अचानक बस के सामने एक व्यक्ति और एक बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।बरहाल मामले की जांच की जा रहीं है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



