Deoria news, ओट्स का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा
ओटीएस का लाभ , उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा
देवरिया।
विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को ओटीएस का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे को लेकर परेशान हैं। सरकार ने बकाया अधिभार से राहत देने के लिए एक योजना शुरू की थी, लेकिन मार्च 20 25 के बाद बकाया धन राशी जमा करने वालों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे लोग निराश होकर अपने घर वापस लौट जा रहे हैं।
विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को विद्युत कर्ज से राहत देने के लिए 1 दिसंबर सरकार के तरफ से एक का मुस्त समाधान योजना चलाई थीं जिसमें बड़े बकायेदारों का विद्युत बकाया अधिकार आसानी से जमा हो सके लेकिन विभाग के आदेश में जो लोग मार्च में या मार्च के बाद बकाया अधिकार जमा किया है इस छुठ का लाभ नहीं पा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह गौतम ने बताया कि तीन चरण में उपभोक्ताओं को बकाया अधिकार जमा करना है पहले चरण में पहले आओ पहले पाओ के शर्त पर आधारित है जो एक दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगा इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 25% व दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें 20% व 1 फरवरी से 26 फरवरी तक आने वाले लोगों को ओटीएस योजना के तहत मूलधन में 15% का छुट दिया जाएगा सभी प्रकार के अधिकार माफ हैं। वही विद्युत चोरी में विच्छेदित कनेक्शन धारकों को प्रथम चरण में निर्धारित राजस्व का 50% व द्वितीय चरण में 55 एवं तृतीय चरण में 60 प्रतिशत राजस्व अधिकार जमा करना, अनिवार्य होगा।



