Mau News:एसआईआर में अच्छा कार्य को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बीएलओ को किया सम्मानित
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी नगर के बड़ागांव में कार्यरत बीएलओ वकार रजा को शतप्रतिशत फीडिंग को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह एवं तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसआईआर कार्यक्रम को लेकर घोसी नगर में कार्यरत बीएलओ में से बड़ागांव मे भाग संख्या 152 में कार्यरत बीएलओ वकार रजा को 977 वोटरों का फार्म भरने एवं अपलोड करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसको पूरे मनोयोग से करते हुए सभी वोटरों के नाम फीडिंग कर दिया। यह कार्य बीएलओ वकार रजा ने समय सीमा के अंदर पूरा किया। इस को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह एवं तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि यह बीएलओ वकार रजा को शतप्रतिशत फीडिंग पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना सभी अच्छे कार्य करने वालों का सम्मान है। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, आरआरके सुधाकर, स्टोनो विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।



