आजमगढ़ में अखिलेश यादव का बड़ा हमला: कहा-कफ सिरप घोटाले में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया चला रही है सरकार

अखिलेश यादव का वार: सरकार नोटबंदी-जीएसटी-कोविड में जनता को उलझाती रही, अब SIR के नाम पर परेशान कर रही

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को सपा विधायक सुधाकर सिंह के घर से लौटते समय सठियांव में स्थित मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि यह क्षेत्र हमेशा समावादियों को मौका देता रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में सठियांव चीनी मिल रिकार्ड समय में बनाई गई थी, जो प्रदेश की सबसे आधुनिक मिलों में एक थी। उसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइजर और बायो फर्टिलाइजर के उत्पादन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती, किंतु सरकार की उदासीनता के चलते सभी परियोजनाएं ठप हो गईं।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने, बुनकरों को सुविधा देने, उद्योग लगाने और सस्ती बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया था, परंतु जिस क्वालिटी का काम होना चाहिए था वह नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और ठेकेदारों के माध्यम से घटिया काम करवा रही है। कन्नौज रेलवे स्टेशन का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां पुरानी व कमजोर बल्ली लगाई गई, जिसके ढहने पर भी कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में मौका मिलने पर आजमगढ़ स्टेशन को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के साथ विकसित कराया जाएगा। साथ ही किसानों के भुगतान, रोजगार सृजन और उद्योगों के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नोटबंदी, जीएसटी और कोविड में जनता को उलझाती रही है। अब एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। आधार को पहचान के तौर पर स्वीकार न करना सरकार की संदिग्ध नीति दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संविधान प्रदाता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों को भी खतरा पहुंचाया जा रहा है। दवाओं और कफ सिरप से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पर काम कर रही है। इस नीति के तहत कई बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि आजम खान, प्रजापति और रामाकांत यादव जैसे नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर अन्याय किया गया है। कहा कि सारथी ऐप के माध्यम से नॉर्थ कोरिया की तरह सरकार निगरानी के नाम पर लोगों की प्राइवेसी में दखल दे रही है और समाज में तनाव पैदा कर रही है। अंत में उन्होंने एक सड़क हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि बस की टक्कर से मृतक महिला के परिवार की पुलिस ने अनदेखी की, जिसके बाद उन्होंने खुद हस्तक्षेप कर डीएम से आर्थिक सहायता के लिए कहा, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला। साथ ही उसे सपा की ओर से एक लाख नकद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button