Azamgarh news :मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध गिरा मौत
मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध गिरा मौत

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत श्री शिव जी इंटर कॉलेज छपरा सुलतानपुर के दोपहर बाद लगभग 1:00 बजे सामने बकरी चरा रहे हरिश्चंद्र पाल पुत्र दुखंती 70 को घोसी की तरफ से अजमतगढ़ आ रहे मोटरसाइकिल सवार के टक्कर लगने से वृद्ध बकरी चराने वाला हरिश्चंद्र पाल वहीं मौके पर गिरा और उसकी मौत हो गई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र पुत्र दुखंती जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत जमालुद्दीन पट्टी हाता का निवासी है वह भेड़ बकरी पालन करके अपनी जीव को पार्जन करता है और बकरी लेकर आज अजमतगढ़ नदवासराय मार्ग पर सालेपुर के पास सड़क क्रॉस कर रहा था इस समय नदवा सराय की तरफ से मोटरसाइकिल सवार जो कि शराब के नशे में धुत थे मोटरसाइकिल संभाल नहीं पाए और सीधा ले जाकर हरिश्चंद्र को मार दिए जिससे सड़क पर गिरने से हरिश्चंद्र के सर में गहरी चोट आई और तत्काल मौके पर ही मौत हो गई l मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल जीयनपुर कोतवाली को खबर किया साथ में एंबुलेंस को भी l सूचना पाते ही जीयनपुर कोतवाल एंबुलेंस के साथ ही तत्काल मौके घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली रवाना हुए प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक के दो पुत्र सुभाष और सुनील है जो अपना जिवको पार्जन किसी तरह करते हैं l



