Mau News:वाणिज्यप्रबंधक के नेतृत्व में चला व्यापक फोर्ट्रेस चेक (टिकट चेकिंग) अभियान
मऊ।वाराणसी ।मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश में एव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडस में आज दिनांक 03 दिसम्बर 2025 व्यापक फोर्ट्रेस चेक (किलाबंदी) अभियान संचालित किया गया। इस विशेष टिकट जांच अभियान का उद्देश्य यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रा से रोकना, राजस्व हानि को समाप्त करना तथा यात्रा व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं पारदर्शी बनाना है।फोर्ट्रेस चेक (किलाबंदी) के दौरान मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन टिकट जांच की गई. जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक- तृतीय पी.एन मिक्ष्रा के साथ तथा टिकट जांच कर्मचारियों की विशेष टीमों ने प्रभावी कार्य किया। टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा 446 कुल यात्रियों को बिना टिकट चार्ज किया गया जिनसे रु 241145/- की वसूली की गयी तथा साथ ही अनियमित कुल 270 यात्रियों को चार्ज करते हुये रु 140280/- की वसूली की गयी अर्थात कुल 716 यात्रियों को चार्ज किया गया जिनसे रु 381425/-धनराशि रेलवे को प्राप्त हुई।
टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा विभिन्न टिकट जाँच आयोजित की गई प्रभावी कार्रवाई का परिणाम माह नवंबर 2025 में वाराणसी मंडल बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 43142 यात्रियों को प्रभार कर कुल रु 3.10 करोड़ ये की टिकट जांच आय अर्जित की गयी जो गतवर्ष के सापेक्ष 71.01% अधिक है। जो कि पिछले महीनों की तुलना में उल्लेखनीय एवं सराहनीय उपलब्धि है। यह उपलब्धि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता और मंडल की सुदृढ़ वाणिज्यिक निगरानी का परिणाम है।
इस उपलब्धि हेतु मण्डल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुये और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।



