Mau News:पुलिस मुठभेड़ मे एक गौ-तस्कर घायल सहित कुल 06 गौ-तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से दो वाहन में क्रूरतापूर्वक लदे 20 राशि गोवंश व 01 अवैधतमंचा,कारतूस बरामद
Mau today news
घोसी। दोहरीघाट।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दोहरीघाट के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेड़ में एक गो तस्कर गोली लगने से घायल के साथ कुल छः गो तस्कर गिरफ्तार हुए। पुलिस ने दो वाहनों में क्रूरतापूर्ण रखे 20गो वंश को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया। एक अवैध तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ।
बुधवार की भोर में गया थाना दोहराघाट व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 03.12.2025 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर तारनपुर थाना दोहरीघाट के पास से पुलिस मुठभेड़ में 01 घायल सहित कुल 06 गोकसी/गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्तगणो के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 ट्रक व 01 पिकअप वाहनों क्रमशः (ट्रक नम्बरबीआर01जीबी 7456 व स्कार्पियों नम्बर बीआर44वी 1889 ) में क्रूरतापूर्वक लदे कुल 20 राशि गोवंशीय पशु (11 राशि गाय व 09 राशि बछडे) बरामद किये गये। घटना में प्रयुक्त दोनो वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
1. बबलू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी रौजा थाना टाउन जनपद छपरा बिहार (घायल)।
2. रामायन यादव पुत्र स्व0 नन्हे यादव ड्राईवर निवासी राजपुर थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार (ट्रक चालक)
3. रजनीकान्त पाण्डेय पुत्र धर्मनारायन पाण्डेय निवासी कुकुरभोका थाना नवानगर जनपद बक्सर बिहार
4. लल्लन यादव पुत्र श्रीनिवास यादव निवासी बडकाराजपूत थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
5. राजू कुमार पुत्र नागेश्वर शाह निवासी घेघहा थाना मुकामी जनपद छपरा बिहार
6. मकरध्वज पुत्र भगवान यादव निवासी भटवलिया थाना औद्योगिक बक्सर जनपद बक्सर बिहार को मौके से गिरफ्तार किया।



