विशेष दुआओ के साथ सालाना उर्स सरकार कुतुब-उल औलिया
Annual Urs Sarkar Qutb-ul-Aulia with special prayers
मुंबई (अजय उपाध्याय)
मुंबई (भांडुप) मे हर साल की तरह इस साल भी दरगाह कुतुब-उल औलिया खानकाह महफीले हसनी आश्रम मुर्शीद नगर , खिंडी पाड़ा वेस्ट में 29 वा सालाना उर्स हजरत अल-हज ख्वाजा सूफी सय्यद मंसूर-उल हसन शाह सरकार कुतुब-उल औलिया कादरी, चिश्ती, अबुलओलाई, जहांगिरी, हसनी का 29 वॉ सालाना उर्स पाक सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी सय्यद वसीमुर्रहमान शाह सरकार ताजुल असफिया (कादरी, चिश्ती, अबुल ओलाई, जहांगिरी, हसनी, मंसूरी) के नेतृत्व में रविवार 19 मई 2024 से शुक्रवार 24 मई 2024 तक धूम धाम से मनाया जा रहा है।
उर्स में हजारों की संख्या में हिंदु मुस्लिम, सिख सभी धर्म जाति के लोग हाजरी देते हैं।और मुल्क के अमन,चैन और शांती के लिये दुवॉए मांगते है।
उर्स पाक में हजारों की संख्या में शामिल हो कर औलिया के फैज-ओ बरकात से माला-माल हो।
हर साल की तरह इस साल भी उर्स पाक के मौके पर मेडिकल कैंप और लंगर (भोजन)का इंतजाम किया गया है।