Azamgarh accident:अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की दर्दनाक मौत
Azamgarh news:An old woman died tragically after being hit by an unknown vehicle.

फरिहा/ आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा गांव निवासी शीला देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय पुरुषोत्तम यादव की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि शीला देवी अपने घर से गोबर लेकर अपने खेत की तरफ गई हुई थी शीला देवी का खेत फरिहा रोड क्रॉस करके था। शीला देवी वापस अपने खेत से अपने घर की तरफ गोबर का उपला लेकर जा रही थी की एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन शीला देवी को गलत साइड में जाकर धक्का मारते हुए आगे निकल गई जिससे शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेज दिया मृतका दो बेटों एवं दो बेटियों की मां थी मित्रता के पति की 15 वर्ष पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी मृतका ने तब से अपने घर में गाय भैंस एवं खेती करके अपने बच्चों का भरण पोषण किया।



