Mau News:कोतवालीघोसी को जनसुनवाई के निस्तारण में मिला पहलास्थान एसपी ने कोतवाल सहित टीम को को सम्मानित किया
Mau today news:
घोसी। मऊ। एसपी इलामारनजी ने घोसी कोतवाली में जनसुनवाई के साथ अपराध नियंत्रण आदि में जनपद में प्रथम रहने पर अपराध समीक्षा बैठक के दौरानजिले के मूल्यांकन में थाना घोसी को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया जिसमे क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा कुशल कार्य में कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह, हेड मोहर्रिर इंद्रेश यादव,आरक्षी अवनीश कुमार यादव व महिला आरक्षी काजल सिंह को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया ।
मीटिंग के दौरान एसपी इलामारनजी ने घोसी कोतवाली की कार्यशैली,प्रभावी कार्यवाही आदि की समीक्षा में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह एवं उनकी टीम की कार्यशैली, समयबद्ध निपटारा, गस्त व्यवस्था के साथ शिकायतों की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कोतवाली घोसी को जिले में प्रथम स्थान दिया। एसपी ने कहा सम्मानित होने वाले अधिकारी, कर्मचारीयो ने अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं कुशलता से निर्वहन किया है।



