Mau News:घोसीतहसील में सीआरओ/एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न, 67 में से 4 मामलों का मौके पर निस्तारण
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी तहसील के सभागार में शनिवार को सीआरओ दिनेशमिश्रा/एसडीएम अशोककुमारसिंह की उपस्थिति में संपूर्णसमाधान दिवस का आयोजन हुआ।
समाधान दिवस पर कुल 67 मामले आए। जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले सभी अधिकारी समय से उपस्थित रहे। साथ ही सरकार की प्राथमिकता एसआईआर में अपने स्तर से सहयोग करें।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की 46, विकास विभाग की 8, पुलिस विभाग की 12 और विद्युत विभाग की 1 शिकायत दर्ज हुई।
इस मौके पर सीआरओ दिनेश मिश्र के कहा कि, “हमारी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण स्थल पर ही और समयबद्ध तरीके से हो। आज जिन चार मामलों का समाधान किया गया है, वे टीमवर्क का परिणाम हैं। शेष प्रकरणों पर भी विभागवार कार्यवाही तेज की जा रही है।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले सभी अधिकारी समय से उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करें।आप “जनसुनवाई जनता से सीधे संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम है। हमने प्रयास किया है कि किसी भी शिकायतकर्ता को निराश होकर न लौटना पड़े। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर प्रकरण की गंभीरता से जांच कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।”
सम्पूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन खान, पारस नाथ, आत्मा राम, तथा लेखपाल अरविन्द पाण्डेय, सौरभ राय, विवेक सिंह, अमित सिंह, दिनेश ,शेषनाथ चौहान और आशीष वर्मा आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



