Mau News:मऊजंक्शन पर प्वाइंट संख्या-205/बी पर डिस्मेंटलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Mau today news

मऊ।वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के मऊ जं. पर प्वाइंट संख्या-205/बी पर डिस्मेंटलिंग कार्य हेतु गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन*-
– प्रयागराज रामबाग से 06 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू गाड़ी बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
– मऊ जं. से 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65131 मऊ जं-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
*निरस्तीकरण*
– दोहरीघाट एवं मऊ से 06 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65133/65134 दोहरीघाट-मऊ-दोहरीघाट मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।- भटनी से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65107 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65106 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65105 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 65108 वाराणसी सिटी-भटनी जं. मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बनारस से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55138 बनारस-भटनी जं. सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
– भटनी जं. से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55137 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
– भटनी जं. एवं बरहज बाजार से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55129/55130 भटनी-बरहज बाजार-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तन*
– गोरखपुर से 06 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-इंदारा-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।
– छपरा से 06 एवं 07 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button