Mau news:कोतवाल द्वारा घोसी कोतवाली में क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के प्रांगण में रविवार को क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक लेकर सुरक्षा सम्बन्धित बातों को लेकर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने संवाद करते हुए प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि आप सभी की सुरक्षा को लेकर विभाग गम्भीर है। आप की सुरक्षा के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। आप सभी अपना मोबाइल नंबर,आधारकार्ड के साथ अन्य मांगे गए कागजातों को जल्द हमारे पास जमा करदे। साथ ही अपनी दुकान की फोटो खींचकर दे दे। साथ ही आप सभी जो भी आभूषण लेकर जा रहे हैं उसकी भी फोटो खींच कर रखे। अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों को जरूर लगवा लें। कैमरे अच्छी गुणवत्ता के हो। जिसमे आने जाने वालो की फोटो स्पष्ट दिखे। जो भी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है, उनका आप सभी पालन करें। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है। कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे, उससे हमे अवगत कराए। आप की दी गई सूचना गुप्त रहे गी। इस अवसर पर निरीक्षक अपराध एमएल पटेल के अलावा राजेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, ब्रजभूषण, संत जी, पवन, संजय, विजय आदि स्वर्ण व्यवसाई उपस्थित रहे।



