Mau news:सिकटियाब्रिज पर टेलर व पिकप में भिड़ंत में पिकअप का चालक घायल
Mau today news
मऊ। घोसी। मऊ बलिया मार्ग के सिकटिया ओवर ब्रिज के पास रविवार की देर रात पिकअप और टेलर की टक्कर में पिकअप सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से डाईवर को जिला अस्पताल भेजवाया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आजहम पुत्र मोहम्मद असलम 40 वर्ष निवासी बिचलापुर थाना सरायलखंसी रविवार की देर रात लगभग 8:00 बजे पिकअप लेकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान मऊ की तरफ आ रहा एक अनियंत्रित टेलर से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया देखत-ही-देखते स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सड़क के दोनों किनारे लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से पिकअप चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेलर व पीकप को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।



