Azamgarh accident:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत

Azamgarh:Two labourers riding a bike died after being hit by an unknown vehicle.

नरसिंह

पवई (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के काशी – अयोध्या मार्ग पर सिकंदर पट्टी गांव के निकट बाइक सवार दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रंजन कुमार (22) पुत्र मुंद्रिका राम निवासी ग्राम मगुराहा असली, थाना राजेपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) व कामेश्वर भगत 50 वर्ष पुत्र जय लाल भगत निवासी ग्राम रामपुर सितुआही थाना साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर (बिहार), सुल्तानपुर जनपद के ढेमा स्थित एक विद्यालय में मजदूरी कर रहे थे। सोमवार शाम को दोनों मजदूर एक बाइक पर सवार होकर किसी दोस्त से मिलने जौनपुर जनपद के शाहगंज गए थे। दोस्त से मिलकर देर रात दोनों ढेमा, सुल्तानपुर वापस जा रहे थे। वह जब पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button