MauNews:पूर्वांचलएक्सप्रेस पर एक्सीडेंट के बाद कार में आग लगने से सवार घोसी के 5की मौत एक गम्भीर
घोसी । मऊ। घोसी के खानपुर खुर्द निवासी पूर्व सैनिक एवं सपा नेता उस्मान गनी साहब खापुर घोसी की भतीजी व भतीजा चार बच्चे वैगनार कार से लखनऊ को जा रहे थे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलो मीटर 51 नंबर पर एक्सीडेंट हो गया और कार में आग लग गई। फलस्वरूप भतीजी सहित उसके 4 बच्चों की जलने से मौत हो गई।भतीजा हयात गंभीर है लखनऊ ट्रामा सेंटर मे इलाज चल रहा है ।लेकिन दर्दनाक हादसा ये है की उस्मान गनी खान की भतीजी गुलिस्ता 49पत्नी जावेद अशरफ निवासी घोसी उनकी पुत्रियां समरीन (22), इलमा खान (12), इश्मा खान (6) व पुत्र जियान के रूप में हुई है। खानपुर घोसी निवासी जीशान पुत्र गफ्फार हादसे में घायल हुए हैं। जो ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही घोसी से परिवार के लोग जहां घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं वहीं जानकारी प्राप्त होते ही गांव में मातम पसर गया। लोग जानकारी प्राप्त होते ही खानपुर खुर्द पहुंच रहे हैं। सभी शोकाकुल है।
भतीजी की शादी बनारस मे लोहता कैंट स्टेशन से 5 किलोमीटर की दूरी पर है भतीजी के पति उत्तर प्रदेश पुलिस अहिरौला आजमगढ़ मे कार्यरत हैँ



