Mau news:घोसीब्लाक के प्राथमिक जुनियर विद्यालयों की ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न। पुरस्कार पाकर विजेताओं चेहरे खिले
Mau today news
घोसी।मऊ। घोसी ब्लॉक का दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र/ जूनियर हाईस्कूल घोसी पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख घोसी डॉ. रामकृष्ण यादव ने ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। साथ ही खिलाड़ियों को शपथ दिलाया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी एनपीआरसी के विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेन्द्र कुमार के संयोजन एवं डॉ रामबिलास भारती ने संचालन किया। तथा अंतिम दिवस में खेल का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष घोसी प्रतिनिधि कृपा शंकर सिंह ने किया। दो दिवसीय खेल के उपरांत विभिन्न खेलों एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने विजेता, उपविजेता बने जिसमें मुख्य रूप से जूनियर स्तर राष्ट्रीय एकांकी (बालिका संवर्ग) में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली चैंपियन बना तो वहीं बालक वर्ग जूनियर स्तर 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय घोघवल से अरुण यादव, 100 मीटर में जूनियर हाई स्कूल घोसी से शिवम, बालिका संवर्ग 100 मीटर में कंपोजिट स्कूल जामडीह आयशा व 50 मीटर में संध्या तथा प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर में कंपोजिट विद्यालय सिपाह से सूरज, 50 मीटर में खानपुर बुजुर्ग से सत्यम चैंपियन बने। 100 मीटर बालिका में उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौरा डोरीपुर प्रथम रहा। स्काउट गाइड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदवल अव्वल रहा साथ ही। कबड्डी तथा खो खो (बालिका) प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय घोघवल, तथा खो खो बालक जूनियर स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर, बालक एवं बालिका कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय घोघवल चैंपियन क्ल ने कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बना चाहिए। बच्चों में खेल से प्रतिस्पर्धा के साथ समन्वय और भाईचारा पैदा होता है। तो वहीं समापन में सभी विजेता उपविजेता बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृपा शंकर सिंह ने कहा कि इन बच्चों में अद्वितीय प्रतिभाएं छिपी हैं जिसे उचित अवसर और मंच देकर निखारा जा सकता है। सरकारी बच्चे किसी से कम नहीं हैं।
इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। संचालन प्रथम दिवस में बृजेश यादव, तथा द्वितीय दिवस में भूपेंद्र दीक्षित और डॉ. रामविलास भारती ने किया। इस अवसर पर डॉ.रामविलास भारती, रिजवान अहमद, विवेक सिंह, भूपेंद्र दीक्षित, दिनेश कुमार, उमेश यादव, रामविजय यादव, दयाशंकर यादव, रेनू मिश्रा, व्योम यादव, रामानन्द यादव, राम सिंह, सुनील कन्नौजिया, राजकुमार, भारत भूषण, डॉ.तेजभान, अनिल यादव, प्रीति नरेश, माला देवी, अनीता गुप्ता, श्वेता आनंद, मंजू चौरसिया, महताव, भोली, संजय कुमार, राजेश यादव, पुष्कर राय, दुक्खी प्रसाद, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंह, अजित राय आदि उपस्थित रहे।



