Mau news:चोरों ने परिवार के सदस्यों पर स्प्रे कर लाखों की चोरी
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के पाण्डेयपार गांव के पास निवास करने वाले ध्रुव सिंह के मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। यही नहीं चोरों ने बाहर खड़े मोटर साइकिल की हाव निकालने के साथ घर की बिजली भी काट दिया था।
अमिला बोझी मार्ग पर स्थित पाण्डेयपार गांव के पास अपना मकान बना कर रहते हैं। बृहस्पतिवार की रात्रि अज्ञात चोर घर के बाहर लगे चैनल गेट के तलों को तोड़ने के बाद उसके बाद के दरवाजे के भी ताले को तोड़ कर घर में प्रवेश कर कमरों में रखे बड़े बक्से आदि को तोड़ कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषणों के साथ नगद 40 हजार रुपए, खाने पीने के सामान, कीमती कपड़े आदि उठा ले गए। चोरी की जानकारी रात्रि में 3.00 बजे परिवार के सदस्य के जगाने के बाद हुई। ध्रुव सिंह ने बताया कि उठने पर सभी के आंखों में जलन के साथ नीद महसूस हो रही थी। लगता है कि चोरों ने कोई केमिकल का छिड़काव किया हो। पुलिस जांच में जुटी है।



