अंतरराष्ट्रीय सहकारितासप्ताह के तहत किसानसहकारीचीनी मिल घोसी मे हुआ वृक्षारोपण।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। अंतर राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित सहकारिता सप्ताह के को लेकर चीनी मिल प्रांगण मे जीएम की उपस्थिति में एक पेड़ मा के नाम के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय एवं एम डी चीनी मिल फेडरेशन के निर्देश पर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रांगण मे जीएम महेंद्र प्रताप की उपस्थिति में अधिकारियों कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। सभी ने एक पेड़ मा के नाम लगाया। साथ ही उसके रक्षा करने की बात कही।
जीएम महेंद्रप्रताप ने कहा कि सहकारिता हमे समुहीकता का संदेश देता है। सहकारिता की भावना से हमे विकास का संदेश मिलता है। चीनी मिल भी सहकारिता का जीता जागता उदाहरण है। आम सभी अपने द्वारा रोपित पौधों की रक्षा करने के साथ चीनी मिल की भी रक्षा करने का प्रण ले।
इस अवसर जीएम महेंद्रप्रताप, मुख्य अभियंता अखिलेशयादव, लेखाकार सुनीलराय,रामनरेशचौधरी,रवि कुमारमौर्य, बृजेन्द्रराय, राजीवकुमार, प्रवीणराय आदि ने भी वृक्षारोपण किया।