Mau news:स्कूलबस की टक्कर से भाई बहन दोनो गम्भीर रूप से घायल। रेफर
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के जामडीह गांव के पास घोसीके बनगावा स्थित एक प्राइवेट स्कूल के वाहन से धक्का लगने से मोटर साइकिल सवार दो भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको लोगों ने सीएचसी घोसी लेकर आए। जहां स्थित गम्भीर होने पर रेफर कर दिया गया। इसको लेकर घायलों के भाई मनीष यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
दोनों घायलों के बड़े भाई मनीष यादव निवासी जामडीह द्वारा कोतवाली में दिए गए तहरीर के अनुसार इनका भाई अमित यादव बहन खुशी यादव को सिपाह स्थित विद्यालय पर छोड़ने मोटर साइकिल से जा रहा था। जब अमित यादव एवं खुशी यादव गांव से आगे पहुंचे तभी सिपाह की तरफ से तेज गति से आ रही घोसी के बनगावा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस ने टक्कर मार दिया। फलस्वरूप दोनों बस के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। खुशी यादव ज्यादे चोट लगने से बेहोश हो गई। साथ ही अमित यादव के पैर में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। खुशी यादव अभी भी बेहोश है। कोतवाली पुलिस सम्बन्धित स्कूल वाहन को कोतवाली लाकर खड़ा करने के साथ कार्यवाही में जुट गई है।



