Mau news:अपरपुलिस अधीक्षक अनूपकुमार ने घोसी कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण

Mau today news

घोसी।मऊ। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा शनिवार को घोसी कोतवाली का शनिवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने को असलाहों के टेस्टिंग के साथ कोतवाली के परिसर, अभिलेखों आदि का गहन निरीक्षण किया। मौजूद एसआई से निरीक्षण के दौरान जानकारी लेने के साथ उनसे स्वयं टेस्ट कराया। कुछ इसमें खरे नहीं उतरे।साथ ही सीओ एवं कोतवाल को आवश्यक निर्देश दिया।
एएसपी ने सबसे पहले अभिलेखों के निरीक्षण में जनसुनवाई रजिस्टर बीट रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण कर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के साथ अभिलेखों के रखरखाव आदि को देखे। अभिलेखों के रखरखाव पर और सावधानी, सही ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा की फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। परिसर में निरीक्षण के दौरान रखे गए वाहनों के विषय में जानकारी लेने के साथ साफ सफाई में और सुधार का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों की रोकथाम, पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा आमजन को जागरूक करने पर विशेष बल दिया। इसके पश्चात उन्होंने बन्दी गृह, बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल तथा पुलिसकर्मियों के रहने की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने मालखाना एवं असलहा का निरीक्षण करते हुए सरकारी असलहों, गोला-बारूद के सुरक्षित रख-रखाव, नियमित सफाई तथा रजिस्टरों के समुचित संधारण की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अभिलेख अद्यतन रहें और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीएनएस प्रणाली की समीक्षा कर ऑनलाइन कार्यों को समय से पूर्ण करने और विवेचना कक्ष का निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों की प्रगति की जानकारी ली। विवेचनाओं को नियमानुसार शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध मोतीलाल पटेल सहित कोतवाली के सभी एसआई श्रीप्रकाश सिंह, विजय शंकर, यशोदा, दिनेश यादव, सूरज सिंह, मदन गुप्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button