Mau news:घोसीतहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीयलोकअदालत का ऐतिहासिक आयोजन, 10,122 मामलों का हुआ त्वरित निस्तारण
Mau today news
घोसी।मऊ।घोसी तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें तहसील के विभिन्न न्यायालयों में प्रस्तुत कुल 10,122 मामलों का त्वरित एवं आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में वादकारियों और फरियादियों को राहत मिली।
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान राजस्व से संबंधित 192 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें उपजिलाधिकारी के न्यायालय में 21, उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय में 26, तहसीलदार के न्यायालय में 74, तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में 26, नायब तहसीलदार घोसी के न्यायालय में 23 तथा नायब तहसीलदार दोहरीघाट के न्यायालय में 22 मामले शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी न्यायालय में फौजदारी के 275 मामले, प्री-लिटिगेशन के 3,260 मामले तथा अन्य 240 वाद पेश किए गए। वहीं तहसीलदार घोसी के न्यायालय में प्री-लिटिगेशन के 6,155 मामले आए। इस प्रकार कुल 10,122 मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत कर सफलतापूर्वक निस्तारित किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आमजन को शीघ्र, सुलभ और सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है। कहा कि लोक अदालत उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ कम करने के साथ जनता को सुलभ ,त्वरित न्याय दिलाना है।
इस दौरान एसडीएम न्यायिक सत्यप्रकाश, तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा, अमरनाथ यादव, एसडीएम के पेशकार आशुतोष, एसडीएम न्यायिक के पेशकार रुद्र प्रताप यादव, स्टेनो विपिन कुमार, रंजीत, तहसीलदार के पेशकार आशीष यादव समेत बड़ी संख्या में वादकारी, फरियादी एवं तहसीलकर्मी मौजूद रहे।



