Azamgarh encounter:आजमगढ़ में पुलिस एनकाउंटर, 25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल

Azamgarh :अहरौला पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

रिपोर्ट सुमित उपाध्याय

आजमगढ़ :अहरौला थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वांछित हिस्ट्रीशीटर, 25000 रुपए का इनामियां अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, अवैध असलहा व कारतूस बरामद। रविवार को थाना अहरौला पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास एक वांछित अभियुक्त के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अभियुक्त के *दाहिने पैर* में गोली लगने से घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल गिरफ्तार अभी की पहचान *शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी कोर्राघाटमपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 25 वर्ष* के रूप में की गई है। जो कि थाना अहरौला का *हिस्ट्रीशीटर व 25000 रूपए का इनामियां* अभियुक्त है।वादी डॉ0 बीरेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 श्री नेवाज प्रजापति, निवासी ग्राम समसल्लीपुर (माहुल बाजार में नवनीत क्लीनिक), थाना अहरौला पर अभियुक्तों द्वारा कनपटी पर असलहा लगाकर ₹2,00,000/- रंगदारी मांगने एवं विरोध करने पर सिर पर असलहे की मुठिया से वार करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 398/2025 धारा 308(5)/115(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ। अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी एवं गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त थाना अहरौला का हिस्ट्रीशीटर व 25000 रूपए के इनामियां अभियुक्त है।थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा महलिया के पास घेराबंदी की गई। मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को देखते ही असलहा लहराते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त *शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव के दाहिने पैर* में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया तथा मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा अभियुक्त अंगद यादव अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वादी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के कारण वह फरार चल रहा था तथा पकड़े जाने के भय से उसने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर किया।01. शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव, पिता का नाम : दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी : ग्राम कोर्राघाटमपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र : लगभग 25 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण-*

1. एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर

2. दो अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

3. एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

4. ₹540/- नकद (जामा तलाशी से)

01. मु0अ0सं0 435/25 धारा 109(1) बीएनएस, धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़फरार अभियुक्त-. अंगद यादव, पिता का नाम : जयप्रकाश यादव, निवासी : ग्राम कोर्राघाटमपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़। (गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button