Mau news:”जहां अपेक्षित, वहां उपस्थित” के मंत्र पर लग गए स्वयंसेवक
Mau today news
मऊ। घोसी। नगर के शीतला मंदिर का मंदिर में पूर्ण हुए सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ पूरे भारतवर्ष में अपने आप में तीसरा आयोजन बताया जा रहा है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात पर लगाया जा सकता है कि खुद आयोजकों को इतनी बड़ी भीड़ उमड़ने का उम्मीद नहीं थी। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10 हजार की भीड़ पहुंचने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक पहुंच गए। स्थिति यह थी कि जिसको जहां उचित लगा वहां उन्होंने जिम्मेदारी संभाल ली। कोई भोजन भंडारा, कोई चरण पादुका चप्पल स्टैंड तो कोई प्रवेश की जिम्मेदारी ले लिया। प्रशासन भी लगातार मौके पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहा था। चारों तरफ भक्तिमय माहौल नजर आया।



